Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. डोडा मुठभेड़ में सेना के एक अफसर समेत चार जवान शहीद; कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी

डोडा मुठभेड़ में सेना के एक अफसर समेत चार जवान शहीद; कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी

By Abhimanyu 
Updated Date

Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले (Doda district) के देसा वन क्षेत्र (Desa Forest Area) में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। इस मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। जिसमें से एक अधिकारी समेत चार जवानों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की। एक अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने चुनौतीपूर्ण इलाके में घने जंगलों के बीच उनका पीछा किया, जिसके बाद रात 9 बजे के आसपास जंगल में एक और मुठभेड़ (Encounter) हुई।

इस मुठभेड़ के बाद आतंकी संगठन ‘कश्मीर टाइगर्स’ (Kashmir Tigers) ने बयान जारी करके कहा है कि सुरक्षाबलों ने जब ‘मुजाहिद्दीन’ का तलाशी अभियान शुरू किया तो फायरिंग की गई। कश्मीर टाइगर्स पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का शैडो ग्रुप है। 9 जुलाई को कठुआ में हुए हमले की जिम्मेदारी भी इसी आतंकी संगठन ने ली थी। इससे पहले कुपवाड़ा में 24 घंटे पहले ही सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए तीनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

Advertisement