पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर बैरियहवा गांव के पास अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
गिरफ्तार तस्करों में कुतुबद्दीन (45 वर्ष), इमरान (32 वर्ष), नसरूदीन उर्फ मुन्ना (40 वर्ष), और आमिरखांन (31 वर्ष) शामिल हैं। इनके पास से 992 एम्पुल प्रोमेथाजीन हाइटड्रोक्लोराइड, 986 एम्पुल बुप्रीनोफीन, और 679 एम्पुल डाइजापाम इंजेक्शन, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद हुए।
इस गिरफ्तारी के तहत मुकदमा संख्या 220/2024 धारा 8/21/22 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम:
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
– उ0नि0 मंगला प्रसाद
– उ0नि0 विकाश गौड़
– उ0नि0 दिव्यांशु राय
– का0 अनुज सिंह
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
– का0 कृष्णा मिश्रा
SSB टीम:
– नि0 उत्तम कुमार सिंह
– का0 जीडी महिपाल सिंह जडेजा
– का0 जीडी रबिन्द्र गिरी
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
– का0 जीडी दिनेश राठौर
इस अभियान का उद्देश्य अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकना था, जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त की।