पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान हंगामा के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। कोतवाली पुलिस ने चौथे आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस केस में चार आरोपित नामजद हैं। अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वह फरार चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि नेपाल में जाकर शरण लिए हुए हैं। जिला पंचायत में बीते 28 सितंबर को बोर्ड की बैठक में अनाधिकृत लोगों के बैठने को लेकर दो विधायकों में कहासुनी हो गई थी। समझाने के बाद मामला शांत हुआ था। कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स के हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था कि यह भाजपाइयों की बीते चुनाव में हार की हताशा और आने वाले चुनाव में पराजय की निराशा है, जो अब झगड़ों-झड़पों के रूप में सरेआम सामने आ रही है। भाजपा जनाधार खो चुकी है। अब अपना आपा भी खो रही है। इस ट्वीट के बाद जिला पंचायत को लेकर सियासी बाजार गर्म होने लगा। मामला तूल पकड़ने पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अभय सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इस मामले में अभी तक एक भी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हंगामा के दौरान वायरल वीडियो व फोटो से घटना के समय मौजूद अज्ञात लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई का शिकंजा कस रही है। अभी तक समीर निवासी हरपुर थाना चौक, राजेश कुमार निवासी जमुई पंडित निचलौल व बैतुल्ला निवासी भारत खंड पकड़ी के अलावा अनिल निवासी निचलौल को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जिला पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान बाउंसरों को किसने बुलाया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि प्रकरण में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य की तलाश जारी है।
पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
https://x.com/yadavakhilesh/status/1840342716649013349