कई महिलाओं को गर्भाशय में गांठ की दिक्कत हो जाती है। इसके पीछे अधिक उम्र, प्रेगनेंसी, मोटापा और बच्चेदानी में गांठ वजह हो सकती है। कुछ लोगो को हार्मोनल असंतुलन की वजह से भी हो सकता है। बच्चेदानी में गांठ होने पर पेल्विक एरिया में दर्द, पेट में दर्द और भारीपन जैसे लक्षण दिखते है।
पढ़ें :- यूट्रस,गर्भाशय या बच्चेदानी में सूजन से हैं परेशान तो इन चीजों का सेवन हो सकता है फायदेमंद
पर क्या आप जानते है गर्भाशय में गांठ होने पर कई गंभीर रोग हो सकते हैं। गर्भाशय क कैंसर किसी भी महिला को हो सकता है। मेनोपॉज के दौरान गर्भाशय कैंसर के मामले देखते को मिलते है। बार बार पेशाब आना, पेट के निचले हिस्से में दर्द, वजन कम होना और योनि से बद्बू आना गर्भाशय में कैंसर के लक्षण हो सकते है। ये लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक से परामर्श जरुर लें।
बच्चेदानी में सूजन जैसी परेशानी हो सकती है। बच्चेदानी में सूजन आम समस्या है। इसे मेडिकल टर्म में एंडोमेट्रैटिस कहा जाता है। ऐसे में गर्भाशय में सूजन आ जाती है। यह सूजन संक्रमण की वजह हो सकती है। ऐसे में महिलाओं को बार बार पेशाब आना, पेट के निचले हिस्से में दर्द, एसिडिटी, गैस और कमर में दर्द आदि दिक्कतें हो सकती है।