Team India’s Test record in Sydney: मेलबर्न टेस्ट में 184 रन की हार ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया है। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ी फैंस के साथ पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर है, क्योंकि मेलबर्न में मिली हार ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया है। वहीं, सिडनी में भारत को हार मिलती है या फिर मैच ड्रॉ होता है तो टीम आधिकारिक रूप से फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर फुलस्टॉप लग सकता है।
पढ़ें :- खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी और मॉडल के साथ नजर आए युवराज सिंह, फैंस बोले- लगता है मायके गई हैं भाभी
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अब तक लगातार 5 टेस्ट मैच हार चुका है, जबकि गाबा में एक मैच टीम हारते-हारते बची। मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। साथ ही रोहित बल्ले से भी पूरी तरह नाकाम रहे हैं। उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 5 पारियों में 6.2 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं। हालांकि, मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित ने इस बात को माना है कि कप्तानी और बल्ले से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर होता तो रोहित शर्मा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। दूसरी तरफ, सिडनी में भारत ने लंबे समय से कोई भी मैच नहीं जीता है।
48 साल से सिडनी में नहीं जीता भारत
भारत ने साल 1947 से सिडनी में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारत केवल एक ही मैच जीत पाया है, यह जीत टीम को 1978 में मिली थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार बाजी मारी है। वहीं, 7 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। साल 2000 से भारत और ऑस्ट्रेलिया का सिडनी में 7 बार आमना-सामना हुआ। जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3 बार जीत हासिल की है, और 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। सिडनी में भारत के आंकड़ें और टीम के खिलाड़ियों का मौजूदा प्रदर्शन फैंस की टेंशन बढ़ाने वाला है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।