Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Tomatoes are very Beneficial: चेहरे की टैनिंग से लेकर इन बीमारियों के लिए है बेहद फायदेमंद टमाटर

Tomatoes are very Beneficial: चेहरे की टैनिंग से लेकर इन बीमारियों के लिए है बेहद फायदेमंद टमाटर

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Tanning to these Diseases, Tomatoes are very Beneficial : टमाटर को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने से न सिर्फ आपके चेहरे से जुड़ी बल्कि सेहत से जुड़ी भी कई दिक्कतों को सही कर देगा। दिखने में लाल लाल टमाटर (Tomatoes) कई औषधिय गुणों से परिपूर्ण है।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। ऑयली स्किन के लिए टमाटर (Tomatoes) काफी फायदा करता है। साथ ही त्वचा से जुड़ी अन्य परेशानी टमाटर (Tomatoes) से दूर करता है। टमाटर चेहरे को खूबसूरत बनाने का काम  भी करता है।

टमाटर (Tomatoes) में विटामिन सी और कई पोषक तत्व होते हैं। आपके चेहरे पर हुई टैनिंग टमाटर लगाने से कम हो सकती है । इतना ही नहीं यह त्वचा के छिद्र को कसने में मदद करता है। टमाटर लगाने से मुंहासों की समस्या कम होती है। टमाटर को पीस कर इसमें शहद मिलाकर लगाने से टैनिंग (Tanning) की समस्या कम होती है।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद है टमाटर

टमाटर (Tomatoes) को आप सलाद के रुप में या इसकी सब्जी या चटनी बना कर सेवन कर सकते है। इसका सूप तो कई लोगों को बहुत पसंद होता है। इसको खाने से पाचन तंत्र के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।

शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है

साथ ही टमाटर (Tomatoes) खाने से ब्लड सर्कुलेशन में काफी लाभ पहुंचाता है। कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करता है। इसमें डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। साथ ही शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है। वजन घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी फायदेमंद है।

 

पढ़ें :- एक्जिमा, सोरायसिस जैसी तमाम स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है अरुगुला के तेल

 

Advertisement