Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Tomatoes are very Beneficial: चेहरे की टैनिंग से लेकर इन बीमारियों के लिए है बेहद फायदेमंद टमाटर

Tomatoes are very Beneficial: चेहरे की टैनिंग से लेकर इन बीमारियों के लिए है बेहद फायदेमंद टमाटर

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Tanning to these Diseases, Tomatoes are very Beneficial : टमाटर को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने से न सिर्फ आपके चेहरे से जुड़ी बल्कि सेहत से जुड़ी भी कई दिक्कतों को सही कर देगा। दिखने में लाल लाल टमाटर (Tomatoes) कई औषधिय गुणों से परिपूर्ण है।

पढ़ें :- Skin care: दीपावली के दिन चांद सा दमकता हुआ चाहती हैं चेहरा, तो घर में मौजूद इन चीजों से करें फेशियल

स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। ऑयली स्किन के लिए टमाटर (Tomatoes) काफी फायदा करता है। साथ ही त्वचा से जुड़ी अन्य परेशानी टमाटर (Tomatoes) से दूर करता है। टमाटर चेहरे को खूबसूरत बनाने का काम  भी करता है।

टमाटर (Tomatoes) में विटामिन सी और कई पोषक तत्व होते हैं। आपके चेहरे पर हुई टैनिंग टमाटर लगाने से कम हो सकती है । इतना ही नहीं यह त्वचा के छिद्र को कसने में मदद करता है। टमाटर लगाने से मुंहासों की समस्या कम होती है। टमाटर को पीस कर इसमें शहद मिलाकर लगाने से टैनिंग (Tanning) की समस्या कम होती है।

पढ़ें :- Pumpkin face pack: दाग धब्बे और मुहांसो से हैं परेशान, तो चेहरे पर अप्लाई कद्दू का फेसपैक

पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद है टमाटर

टमाटर (Tomatoes) को आप सलाद के रुप में या इसकी सब्जी या चटनी बना कर सेवन कर सकते है। इसका सूप तो कई लोगों को बहुत पसंद होता है। इसको खाने से पाचन तंत्र के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।

शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है

साथ ही टमाटर (Tomatoes) खाने से ब्लड सर्कुलेशन में काफी लाभ पहुंचाता है। कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करता है। इसमें डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। साथ ही शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है। वजन घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी फायदेमंद है।

 

पढ़ें :- Glowing Face on Karva Chauth: करवा चौथ के चाहती हैं चांद की तरह निखरा चेहरा, तो फॉलो करें ये Beauty tips.

 

Advertisement