Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. 25 जुलाई से IRCTC Shri Ramayana Yatra Train से श्रद्धालुओं को करायेगा 1.17 लाख रुपये में तीर्थयात्रा

25 जुलाई से IRCTC Shri Ramayana Yatra Train से श्रद्धालुओं को करायेगा 1.17 लाख रुपये में तीर्थयात्रा

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भारतीय रेल यात्रा के लिये लोगों को दे रहा ए​क और शानदार मौका। बताते चले कि IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए एक नया प्लान सोचा है। आईआरसीटीसी महज 17 दिन में लोगों को 30 तीर्थस्थलों का भ्रमण कराएगा। जी हां दोस्तों श्रीरामायण यात्रा ट्रेन के माध्यम से इस यात्रा के लिए आपको सिर्फ 1.17 लाख रुपये देने होंगे। बता दें कि अयोध्या राम मंदिर से धार्मिक पर्यटन को मिली लोकप्रियता को देखते हुए आईआरसीटीसी ने श्री रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन किया है। यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होकर 17 दिनों में अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर (नेपाल), बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम सहित 30 से अधिक राम की लीला से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन करवायेगी ।

पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे

आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने कहा, बीते साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी तब से अब तक यह 5वां रामायण टूर है। हमारे सभी पिछले टूर के यात्रियों और तीर्थयात्रियों से हमें encouraging responseमिली है। यह यात्रा आधुनिक सुविधाओं से furnished है। श्री रामायण यात्रा ट्रेन 3 श्रेणियां उपलब्ध हैं। इस में आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं भी मिलेंगी। इस टूर की कीमत 3 एसी के लिए प्रति व्यक्ति 1,17,975 रुपये, 2 एसी के लिए प्रति व्यक्ति 1,40,120 रुपये और 1 एसी क्लास केबिन के लिए 1,66,380 रुपये और 1 एसी कूप के लिए 1,79,515 रुपये होगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक, पैकेज की कीमत में संबंधित वर्गों में ट्रेन यात्रा, 1 एसी, 2 एसी और 3 एसी के लिए 3 स्टार श्रेणी के होटलों में आवास, सभी भोजन (केवल शाकाहारी), एसी कोच में सभी स्थानांतरण और दर्शनीय स्थल, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं आदि शामिल हैं। 17वें दिन यात्रा खत्म कर ट्रेन दिल्ली लौटेगी। अगर आप भी इस तीर्थयात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके लिये ये सुनहरा मौका है। जल्दी से जाने की तैयारी करें मौका हाथ से न निकलने दें।

Advertisement