शहद का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। खाने से लेकर स्किन केयर तक में अधिकतर लोग शहद का इस्तेमाल करते है। कुछ लोगो की शिकायत रहती है कि शहद जम जाता है एकदम चीनी जैसा दिखने लगता है जिसे इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत होती है। तो आज हम आपको एक ट्र्रिक बताने जा रहे है जिससे शहद पहले जैसा सॉफ्ट हो जाएगा।
पढ़ें :- Cheese pasta recipe: शाम होते ही बच्चों को लगने लगती कुछ खाने की भूख, तो आज ट्राई करें चीज पास्ता रेसिपी
जमे हुए शहद को वापस से पहले जैसा नर्म करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक बाउल में गर्म पानी लें और शहद के जार को गर्म पानी में रख दें। ध्यान रहे पानी बहुत अधिक गर्म नहीं होना चाहिए। शहद के शीशी को गर्म पानी में रख दें। थोड़ी देर बाद शहद वापस से नर्म हो जाएगा।
इसके अलावा आप शहद की शीशी को धूप में रख दें। धूप की गर्मी से शहद नर्म हो जाएगा। ध्यान रहें बस थोड़ी देर के लिए ही धूप में रखें।
इसके अलावा जमे हुए शहद को वापस से नर्म करने के लिए माइक्रोवेव की हेल्प ले सकते है। इसके लिए शहद के जार से ढक्कन हटा दें। थोड़े थोड़े देर में लगभग बीस सेकेंड के लिए चेक करते रहें और चलाते रहे। शहद अधिक गर्म न करें।