उन्नाव। बिजली का बिल अधिक आने से परेशान उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशालपुर गांव में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा बिजली का बिल ज्यादा आने से परेशान था इसलिए उसने अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुशलपुर गांव के निवासी शुभम ने बुधवार की सुबह घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब शुभम का शव कमरे में फांसी से लटकता देख उसके पिता महादेव के होश उड़ गए। उनकी चीख सुनकर आस पास रहने वाले लोगो की भीड़ एकट्टठा हो गई।
घटना की जानकारी परिजनों ने अचलगंज थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिसने मृतक शुभम के शव को फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक शुभम के पिता ने बताया कि पिछले माह घर में बिजली के कनेक्शन का बिल एक लाख नौ हजार रुपए आया था।
अधिकारियों के यहां कई दिन तक चक्कर काटने के बाद सोलह हजार रुपए जमा किया। अक्टूबर माह में फिर से बिजली विभाग ने आठ हजार रुपये का बिल बनाकर भेज दिया। बिजली का बिल देखने के बाद बेटा परेशान हो गया और उसने फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अधीक्षक अभियंता सुदेश कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।