FY25 – Hyundai great sales : हुंडई मोटर इंडिया ने FY25 में वाहन बिक्री की दौड़ में बाजार के दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। हुंडई मोटर इंडिया ने टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा को पीछे छोड़ते हुए देश में दूसरे सबसे बड़े पैसेंजर व्हीकल (PV) निर्माता के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी। FY25 में हुंडई ने घरेलू बाजार में कुल 5,98,666 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं टाटा ने 5,53,585 यूनिट्स और महिंद्रा ने 5,51,487 यूनिट्स की बिक्री की।
पढ़ें :- 2025 Royal Enfield Hunter 350 : लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक , जानें कीमत और फीचर्स
FY25 घरेलू बिक्रीHyund
ai – 5,98,666 यूनिट्स
Tata – 5,53,585 यूनिट्स
Mahindra – 5,51,487 यूनिट्स
पढ़ें :- Stellantis Leapmotor EV : स्टेलेंटिस भारत में टेस्ला और BYD की प्रतिद्वंद्वी कार लाने की तैयारी में, इंतजार करना होगा
घरेलू बिक्री
हुंडई के अनुसार, FY25 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 68.5% योगदान SUVs का था। हुंडई की SUV लाइनअप में एक्सटर, वेन्यू, क्रेटा, अल्काज़ार और टक्सन जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने FY25 में 1,63,386 यूनिट्स का निर्यात किया, जिससे भारत को हुंडई मोटर कंपनी का ग्लोबल निर्यात केंद्र बनने में मदद मिली।
ग्राहकों के अटूट विश्वास का परिणाम
हुंडई के Whole-time Director और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, “भारत में अपनी स्थिति को और मजबूत करते हुए हुंडई ने FY25 में दूसरे सबसे बड़े PV ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) के रूप में अपनी रीन को बनाए रखा। यह हमारे ग्राहकों के अटूट विश्वास का परिणाम है। हमारी SUV लाइनअप इस वित्तीय वर्ष में और भी मजबूत हुई, जिसमें हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और नई हुंडई अल्काज़ार की लॉन्च शामिल है।”
निर्यात
गर्ग ने यह भी बताया कि हुंडई ने घरेलू और निर्यात दोनों मिलाकर 25,00,000 SUV की बिक्री और 15,00,000 Creta की बिक्री का मिलियन माइलस्टोन पार किया है। FY24 में हुंडई ने घरेलू बाजार में 6,14,721 यूनिट्स की बिक्री की थी और 1,63,155 यूनिट्स का निर्यात किया था