बारिश का मौसम है। इस मौसम में बालों का झड़ना आम समस्या है। यही बाल जरुरत से ज्यादा झड़ने लगे तो गंजेपन की समस्या हो जाती है। घरेलू नुस्खे से बालों के झड़ने को कम किया जा सकता है।अगर बाल झड़ रहे हो तो लहसुन की मदद से कम किया जा सकता है।
पढ़ें :- benefits of applying alum to hair: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया बालों में फिटकरी का इस तरह से इस्तेमाल दूर करता है कई समस्याएं
लहसुन में एलिसिन कंपाउंड होता है जो एंटी बैक्टीरियल का काम करता है। इसकी मदद से बालों के झड़ने की समस्या को भी कम किया जा सकता है। एलिसिन हेयर फॉलिकल्स को स्टिमुलेट करता है। जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं और बालों का झड़ना भी रुकता है। लेकिन ध्यान रहे लहसुन को
सीधा स्कैल्प पर न रगड़े इससे जलन और इरिटेशन हो सकती है। साथ ही बालों में लहसुन की बदबू रह जाएगी। इसलिए बालों में लहसुन लगाने के लिए ऐसे तरीके को अपनाएं जिससे बालों में बद्बू भी न आये और बिना किसी दिक्कत में बालों का झड़ना भी कम हो। इसके लिए
सबसे पहले एक लहसुन को क्रश कर लें और 50 मिली पानी कांच की बोतल में भरकर फ्रेश क्रश लहसुन को डाल दें। फिर इस पानी को दो दिन तक धूप में या फिर गर्म जगह पर रखें और फिर किसी स्प्रे बोतल में पलट लें। जब भी बाल धोने वाले हो उससे ठीक दो से तीन घंटा पहले इस स्प्रे को बालों की जड़ों पर लगाएं और फिर दो से तीन घंटे बाद बाल धोएं।
अगर बालों से लहसुन के पानी की बदबू नहीं जाती तो इसमे 2 बूंद नींबू के रस की डाल दें।लहसुन का एलिसिन कंपाउंड क्रश होने के फौरन बाद उड़ने लगता है। इसको बचाकर रखने के लिए क्रश करने के फौरन बाद लहसुन को पानी में डाल दें। जिससे वो पानी में एक्टीवेट रहे। ये लहसुन का पानी बालों के झड़ने और डैंड्रफ के अलावा कई समस्याओं से राहत देगा।