Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Gauhar Khan ने बेटे जेहान के साथ शेयर की ब्यूटीफुल तस्वीर, कहा- Life as we love it

Gauhar Khan ने बेटे जेहान के साथ शेयर की ब्यूटीफुल तस्वीर, कहा- Life as we love it

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gauhar Khan PIC : ‘बिग बॉस 7’ (Bigg Boss 7) की विजेता रही अभिनेत्री गौहर खान (Gauhar Khan) इस समय अपने मातृत्व का आनंद ले रही हैं। उन्‍होंने अपने बेटे जेहान के साथ अपनी मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं। गौहर और अभिनेता जैद दरबार दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। दंपति का एक बेटा है। जैद म्यूजि‍क डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'

‘इश्कजादे’ फेम अभिनेत्री एक शौकीन सोशल मीडिया यूजर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 9.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ जिंदगी के रंग-बिरंगे अपडेट्स शेयर करती नजर आती हैं।अब, उन्होंने कई फोटो शेयर की है। जिसमें वह हरे रंग का को-ऑर्ड सेट पहने हुए हवाई अड्डे के अंदर खड़ी नजर आ रही हैं।


उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और काले धूप के चश्मे और सफेद स्नीकर्स के साथ लुक को पूरा किया है। गौहर ने अपने बच्चे को गोद में ले रखा है, जिसने बीनी कैप के साथ मैचिंग को-ऑर्ड सेट भी पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया है और वह उसका हाथ चूमती नजर आ रही हैं।

 

 

Advertisement