Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. सूर्या के लिए गौतम गंभीर को आज भी इस बात का पछतावा, इंटरव्यू में किया खुलासा

सूर्या के लिए गौतम गंभीर को आज भी इस बात का पछतावा, इंटरव्यू में किया खुलासा

By Abhimanyu 
Updated Date

Gautam Gambhir on Surya Kumar Yadav: आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मेंटोर के रूप में वापसी हुई है, जिसके बाद कोलकाता का प्रदर्शन टॉप पर है और टीम सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। हालांकि, कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर को आज भी एक बात का मलाल है। जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है।

पढ़ें :- संजय मांजरेकर ने कोच गंभीर को लेकर दिया विवादित बयान; बोले- उसके पास ना शब्द हैं, ना तमीज है... मीडिया से दूर रखो

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के टीम मैनेजमेंट को सूर्यकुमार के टैलेंट को सही से इस्तेमाल न पाने का मलाल है। कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गंभीर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘लीडर का काम होता है कि वह श्रेष्ठ प्रतिभा को पहचाने और उसे दुनिया को बताए। कोलकाता की कप्तानी सात साल करने के बाद अगर मुझे किसी बात का पछतावा है तो वो ये है कि मैं और हमारी टीम सूर्यकुमार यादव के प्रतिभा का इस्तेमाल सही तरह से नहीं कर पाई।’

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर ने आगे कहा, ‘आप नंबर-3 पर सिर्फ एक ही खिलाड़ी को खिला सकते हैं। और एक लीडर के तौर पर आपको प्लेइंग-11 में बाकी खिलाड़ियों के बारे में भी सोचना होता है। वह (सूर्यकुमार यादव) नंबर-3 पर ज्यादा प्रभावी होते, लेकिन नंबर-7 पर भी वह उतने ही अच्छे थे।’

बता दें कि गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। वहीं, साल 2014 में सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता के लिए डेब्यू किया और वह 2017 तक टीम का हिस्सा थे। इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था। मुंबई के बल्लेबाज सूर्या इस समय टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

पढ़ें :- हेड कोच गौतम गंभीर ने किया कंफर्म, जानें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान
Advertisement