Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Virat Kohli के संन्यास पर Gautam Gambhir का आया रिएक्शन; कह दी ये बड़ी बात

Virat Kohli के संन्यास पर Gautam Gambhir का आया रिएक्शन; कह दी ये बड़ी बात

By Abhimanyu 
Updated Date

Retirement of Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम की इस जीत से पूरे भारत में जश्न का माहौल है। हालांकि, टूर्नामेंट में जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, जो फैंस की लिए थोड़ा दुखी करने वाला है। वहीं, भारत के दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया सामने आयी है।

पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वाम‍िका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला

विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर गौतम गंभीर ने रविवार को कहा, ‘वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं वास्तव में उन्हें बधाई देना और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे अब भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे।’ बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही भारतीय टीम हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर टीम के नए कोच के रूप में जगह लेंगे। हालांकि, इस मामले में बीसीसीआई की ओर ऐलान होना बाकी है। अगर ऐसा होता है तो रोहित और कोहली अब गंभीर की कोचिंग में वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

Advertisement