नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया। उत्तमनगर इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। महिला ने पति को पहले 15 नींद की गोलियां दी, जिसके बाद करंट लगाकर उसको मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान वो अपने प्रेमी से चैट पर बातचीत करती रही। यही नहीं, पति की मौत के बाद महिला सुबह होने का इंतजार करती रही, जिसके बाद वो बगल में रह रहे अपने ससुरालजनों को करंट लगने से हादसे की सूचना दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक करण अपनी पत्नी सुष्मिता देव और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 स्थित में रहते थे। वह निजी कंपनी में काम करते थे। उनके घर के पास ही करण के पिता कृष्ण देव, मां नीरू देव और छोटा भाई कुणाल अपने पुराने वाले घर में रहते हैं। बीते दिनों करण की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो मृतक करण देव की पत्नी और चचेरे भाई राहुल के बीच हुई बातचीत में पूरे मामले का खुलासा हो गया।
घटना 13 जुलाई की सुबह की है जब पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके के एक अस्पताल में करण देव को मृत घोषित कर दिया गया। उसकी पत्नी सुष्मिता ने बताया कि उसके पति की मौत घर पर बिजली का करंट लगने से हुई है। परिवार ने मौत को स्वाभाविक मान लिया था और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था। हालांकि पुलिस ने मौत की परिस्थितियों को देखते हुए पोस्टमार्टम पर ज़ोर दिया और करण के शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पुलिस को शंक हुआ।
चैट से हुआ सनसनीखेज हत्या का खुलासा
करण की हत्या का खुलासा सुष्मिता और उसके प्रेमी देवर राहुल के बीच इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत से हुआ। मृतक करन के छोटे भाई कुणाल देव ने सुष्मिता और चचेरे भाई राहुल के बीच हुई एक आपत्तिजनक चैट बरामद की, जिसमें हत्या की साजिश का खुलासा हुआ। कुणाल ने उस बातचीत का वीडियो बनाकर 16 जुलाई को पुलिस को सौंप दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी नहीं कराना चाहती थी पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि, पति करण के शव का पत्नी पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी। इसके साथ ही राहुल देव और राहुल के पिता हरीश देव लगातार पोस्टमार्टम करवाने से मना कर रहे थे। हालांकि, उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिसके कारण मामला संदिग्ध लग रहा था। अस्पताल पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
भाई कुणाल के हाथ लगा फोन तो हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि, मृतक करण के भाई कुणाल के हाथ उसके चचेरे भाई राहुल का फोन हाथ लगा था। इस फोन में उसने इंस्टग्राम पर भाभी सुष्मिता और चचेरे भाई राहुल के बीच हुई बातचीत हाथ लगी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो सका।