अयोध्या। यूपी के अयोध्या में शुक्रवार को दसवीं की छात्रा की स्कूल की छत से गिरकर मौत का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यह घटना थाना कोतवाली कैंट के अंतर्गत सनबीम विद्यालय का है।
पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को अयोध्या में होंगे भव्य धार्मिक आयोजन,यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में दसवीं की छात्रा आन्या श्रीवास्तव की स्कूल की छत से गिर कर मौत हो गई। आन्या अयोध्या के रायबरेली रोड बाईपास ऊसरू की रहने वाली थी।
अयोध्या – सनबीम स्कूल की छत से गिरकर दसवीं की छात्रा की मौत, पिता का आरोप- प्रिंसिपल ने फोन कर छुट्टी के दिन भी बुलाया, स्कूल प्रशासन ने कहा-झूले से गिरी है छात्रा। pic.twitter.com/ROTv5DMXwG
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) May 27, 2023
पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी
छुट्टी के दिन प्रिंसिपल ने छात्रा को बुलाया था स्कूल
मृतक छात्रा के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है। मृतक छात्रा के पिता संजीव कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी थी। सुबह 8:30 बजे स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि भाटिया ने बेटी अनन्या को फोन करके बुलाया।
स्कूल प्रशासन का कहना है छात्रा झूले से गिरी है…
इसके बाद स्कूल से 9:30 बजे फोन आता है कि अनन्या झूले से गिर गई है। उसे चोट लग गई। स्कूल के लोग अनन्या को नारायण हॉस्पिटल ले गए। पिता का कहना है कि जब वह हॉस्पिटल पहुंचे, तो देखा कि बेटी के पूरे शरीर में चोट के निशान थे।
थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत विद्यालय मे एक बालिका के छत से गिरने व इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने की घटना के संबंध में की जा रही पुलिस कार्यवाही के संबंध मे #SP_city की बाइट #UPPolice pic.twitter.com/eX8NVfjrTU
पढ़ें :- अयोध्या की जीत ने दिखा दिया है कुछ भी असंभव नहीं, ग़ाज़ियाबाद में अपने संगठन की ताक़त को दिखाएं और भाजपा को हराएं : अखिलेश यादव
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) May 26, 2023
जबकि, सीसीटीवी फुटेज में वह स्कूल की छत से गिरती हुई दिखाई दे रही है। जबकि स्कूल प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है छात्रा झूले से गिरी। ऐसे में स्कूल की तरफ से गलत जानकारी देने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दिया है। इस मामले पर अयोध्या के एसपी सिटी ने कहा कि ये मामला थाना कैंट के अंतर्गत सनबीम विद्यालय का है।