Girl takes off her clothes in Iranian university Video : ईरान में लंबे समय से हिजाब (इस्लामी ड्रेस कोड) का विरोध होता रहा है। इस बीच शनिवार को ईरान की यूनिवर्सिटी में तब हड़कंप मच गया, जब एक छात्रा सबके सामने कपड़े उतार कर विरोध प्रदर्शन करने लगी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Coconut Chutney Recipe with Sambar Vada: आज लंच में ट्राई करें साउथ इंडियन डिश, सांभर वड़ा के साथ नारियल चटनी बनाने का तरीका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में शनिवार को एक लड़की ने सख्त इस्लामी ड्रेस कोड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने कपड़े उतार दिये। जिसके बाद यूनिवर्सिटी में अफरातफरी का माहौल बन गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की अंडरवियर में घूमती नजर आ रही है और फिर सुरक्षा गार्ड उसे हिरासत में लेते हुए कार में बैठकर अपने साथ ले जाते हैं।
In Iran, a student harassed by her university’s morality police over her “improper” hijab didn’t back down. She turned her body into a protest, stripping to her underwear and marching through campus—defying a regime that constantly controls women’s bodies. Her act is a powerful… pic.twitter.com/76ekxSK7bI
— Masih Alinejad
(@AlinejadMasih) November 2, 2024
पढ़ें :- How to make soup at home: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें मिनरल्स और विटामिन से भरपूर मिक्स वेजिटेबल सूप, इसे बनाने है बेहद आसान
इस मामले पर यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने एक्स पर लिखा, “पुलिस स्टेशन में पता चला कि वह गंभीर मानसिक दबाव से पीड़ित थी और उसे कोई मनोविकार भी था।’ हालांकि, कुछ यूजर्स का दावा कर रहे हैं कि लड़की ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए जानबूझकर कपड़े उतारे थे।
बता दें कि इससे पहले साल 2022 में ईरान में एक युवा ईरानी कुर्द महिला की हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में नैतिकता पुलिस की हिरासत में मौत हो गयी थी। जिसके बाद देश भर में हुए विरोध प्रदर्शन को सुरक्षा बलों ने हिंसक तरीके से दबा दिया।