Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Aloo Bhaja Recipe: पराठा के साथ बच्चों और पति को टिफिन में दें ये बेतरीन और टेस्टी आलू भाजा

Aloo Bhaja Recipe: पराठा के साथ बच्चों और पति को टिफिन में दें ये बेतरीन और टेस्टी आलू भाजा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Aloo Bhaja Recipe: सुबह सुबह नाश्ते में सबसे पुराना, हेल्दी और बेहतरीन नाश्ता होता है पराठा और आलू की सब्जी। आमतौर पर अधिकतर घरों में यही नाश्ता ही अधिकतर घरों में सुबह के समय बनाया जाता है

पढ़ें :- अक्सर डिब्बे में रखे रखे बेसन और अन्य खाने पीने वाली चीजों में लग जाते हैं कीड़े को फॉलो करें ये हैक

क्योंकि जल्दी बन जाता है और ऑफिस और बच्चों को टिफिन में देने के लिए भी बेहतर होता है। आज हम आपको आलू भाजा बनाने की रेसिपी लाए है। इसे आप पराठा या रोटी के साथ खा सकते है। खाने में बहुत टेस्टी होती है।

आलू भाजा (Aloo Bhaja) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

2-3 मीडियम साइज के आलू
2 चम्मच सरसों का तेल
2 हरी मिर्ची
1 चम्मच जीरा
हींग एक चुटकी
एक चौथाई चम्मच हल्दी
1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
नमक स्वादानुसार
1 चम्मच धनिया पाउडर
1 चम्मच जीरा पाउडर
आधा चम्मच अमचूर पाउडर
एक तिहाई कप मटर
धनिया की पत्तियां गार्निशिंग के लिए

आलू भाजा (Aloo Bhaja)  बनाने का ये है तरीका

पढ़ें :- chocolate cream roll: घर में ऐसे बनाएं बिना अंडे का चॉकलेट क्रीम रोल, ये है बनाने का बहुत आसान तरीका

सबसे पहले आलू को चौकोर और छोटे टुकड़ों में काटकर रख लें। इसे दो से तीन पानी से अच्छी तरह से धो लें। जिससे कि आलू का स्टार्च पूरी तरह से निकल जाए।पैन में तेल गर्म करें और इसमें जीरा चटकाएं।

साथ में हरी मिर्ची डालें। और आलू डालकर तेज आंच पर भूनें।  हल्दी और नमक डाल दें। अच्छी तरह से भूनें। फिर पानी डालकर दो से तीन मिनट पकाएं और फिर मटर ऐड करें। 6-7 मिनट तक चलाते हुए पकाएं।पानी को सूख जाने दें और तेज फ्लेम पर आलू को सुनहरा होने तक भूनें।

जब आलू गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो गैस की फ्लेम धीमी कर दें।अब इसमे धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, अमचूर डालकर मिक्स करें और दो मिनट तक पकने दें। गैस की फ्लेम बंद कर दें और हरी धनिया से सजाकर पराठे के साथ सर्व करें।

Advertisement