जम्मू। अजय देवगन (Ajay Devgan) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Film ‘Singham Again’ ) का प्रशंसक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग की कई झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं। अब अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कश्मीर में जवानों के साथ दिखे। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक्स पर पोस्ट कर अजय और रोहित के साथ कुछ झलकियां साझा की हैं। दोनों सीमा पर जवानों के साथ समय बिताते हुए दिख रहे हैं।
पढ़ें :- Ajay Devgan Birthday Special: अजय देवगन को पाने के लिए इन दो एक्ट्रेस में हुआ घमासान, फिर हुआ सिंघम ने निकाला बीच का रास्ता
Renowned film star @ajaydevgn and director @iamrohitshetty spent time with #SSB Jawans at @13BnSSB_INDIA, Dignibal (J&K), during their movie shoot.@PIBHomeAffairs @ANI #RealHeroes
#AjayDevgan pic.twitter.com/HN3I9qh7O5 — Sashastra Seema Bal (@SSB_INDIA) May 21, 2024
एक्स पर सशस्त्र सीमा बल ने वीडियो और तस्वीर साझा की, जिसमें अजय देवगन और रोहित शेट्टी जम्मू कश्मीर में जवानों के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अजय देवगन पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं। वह ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग से सीधे जवानों से मिलने पहुंचे। वीडियो को इंटरनेट पर खूब प्यार मिल रहा है।
पढ़ें :- जयपुर कंज्यूमर फोरम ने पान मसाला विज्ञापन मामले में शाहरुख,अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को भेजा नोटिस,19 मार्च तक देना है जवाब
अर्जुन कपूर ने खत्म की ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहित शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग खत्म कर ली है। अभिनेता ने इस फिल्म को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक बताया। फ्रेंचाइजी के प्रति अपना आभार जताते हुए अर्जुन ने आगे लिखा, ‘मैं भारतीय सिनेमा की सबसे मनोरंजक फ्रेंचाइजी में से एक का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं। मैं हमारी फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं।’
‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है ‘सिंघम अगेन’ , 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
‘सिंघम अगेन’, ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और अर्जुन कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।