Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Glycerine amazing benefits dry skin: हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ग्लिसरीन की कुछ बूंदों को इस तरह लगाने से चेहरे पर आता है गजब का ग्लो

Glycerine amazing benefits dry skin: हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ग्लिसरीन की कुछ बूंदों को इस तरह लगाने से चेहरे पर आता है गजब का ग्लो

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Glycerine amazing benefits dry skin:  सर्दियों में स्किन में तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। जैसे रुखापन, खुजली ,स्किन का फटना और रैशेज, दाने ,टैन और बेजान सा बुझा बुझा चेहरा। सर्दी के मौसम में होने वाला रुखेपन की वजह से स्किन में तमाम दिक्कतें होने लगती है।

पढ़ें :- Skin Care: स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाकर निखार लाता है तुलसी का पत्ता, घर में ऐसे बनाएं तुलसी से फेसपैक,टोनर और जेल

स्किन की तमाम दिक्कतों में आराम दे सकती हैं ग्लिसरीन की चंद बूंदे। जी हां ग्लिसरीन स्किन की तमाम परेशानियों में आराम देता है। ग्लिसरीन (Glycerine) में मौजूद एंटी एजिंग गुण स्किन में नमी की कमी को पूरा करने में हेल्प करती है।

जब स्किन में मॉइश्चर की कमी हो जाती है तो इससे त्वचा में मौजीद प्रोटीज प्रभावित होता है, जिसकी वजह से स्किन ढीली सी हो जाती है और लटकने लगती है। इसकी वजह से कम उम्र में बुढ़ापा नजर आने लगता है।

ग्लिसरीन प्लांट बेस्ड होता है इसलिए इसका इस्तेमाल करने से स्किन इरिटेशन, रैशेज और खुजली जैसी कई समस्याओं को ठीक करने के लिए लिया जा सकता है। साथ ही इसे स्किन रिपेयर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर हमारी स्किन ड्राई हो जाती है या पपड़ी सी जमने लगती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी त्वचा अपनी नमी खो देती है।

लेकिन इसे ग्लिसरीन की मदद से ठीक किया जा सकता है। अगर आप गुलाब जल में ग्लिसरीन (Glycerine) को मिक्स करके लगा सकती हैं। ग्लिसरीन का इस्तेमाल इन्फेक्शन और घाव को भरने के लिए भी किया जाता है। यह सूजन और बैक्टीरिया को कम करने के लिए भी फायदेमंद होता है।

पढ़ें :- Beautiful lip: ठंड के मौसम में रुखे, फटे होठों पर लगाएं इन चीजों से बने स्क्रब, बनेंगे सॉफ्ट और खूबसूरत
Advertisement