Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. Supream Court: ‘जाओ भगवान विष्णु से कुछ करने के लिए कहो’; सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की खजुराहो की टूटी मूर्ति बदलने की याचिका

Supream Court: ‘जाओ भगवान विष्णु से कुछ करने के लिए कहो’; सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की खजुराहो की टूटी मूर्ति बदलने की याचिका

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर में स्थित जावरी मंदिर के 7 फुट ऊंचे भगवान विष्णु की बिना सिर के मूर्ति को रिस्टोर करने की मांग को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा मामला पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के दायरे में आता है। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह की बेंच कर रही थी।  बता दें कि याचिकाकर्ता राकेश दलाल की अर्जी को सुनते हुए मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने तल्ख टिप्पणी की, “जाओ, अब भगवान से ही प्रार्थना करो। आप कहते हो कि आप भगवान विष्णु के भक्त हो, तो उनसे ही कुछ करने के लिए कहो। यह पुरातात्विक स्थल है, इसके लिए ASI की इजाजत चाहिए। खेद है, हम इसमें दखल नहीं दे सकते।”

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर को होगी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण संकट के मामले की सुनवाई

वहीं याचिका में दावा किया गया था कि मुगल आक्रमणों के दौरान इस मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था और आजादी के 77 साल  के बाद भी ये उसी हालत में पड़ा हुआ है इसे ठीक नहीं किया गया है। याचिकरता ने  बताया कि इस हालत में मूर्ति कि पूजा करना नियम के विरुद्ध है ।

मुगल आक्रमण के बाद टूट गई थी मूर्ति?

मंदिर को लेकर राकेश दलाल की याचिका में गौरवशाली इतिहास का जिक्र किया गया।याचिका में  भगवान विष्णु कि प्रतिमा को लेकर कहा गया कि इन्हे चन्द्रवंशी राजाओं  ने बनवाया था। मुगल आक्रमणों ने इन मंदिरों को नुकसान पहुंचाया और फिर औपनिवेशिक काल से लेकर आजादी के बाद तक इस मूर्ति की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।याचिकर्ता ने बताया कि इसे लेकर कई बार प्रदर्शन किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । इसमें कहा गया कि मूर्ति की यह हालत भक्तों के धार्मिक विश्वासों को ठेस पहुंचाती है।

 

पढ़ें :- निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की उम्रकैद की सजा, रिहा करने के आदेश
Advertisement