Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, जानिए इतना लुढ़का भाव

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, जानिए इतना लुढ़का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना काल मे सोने भाव ने आसमान की ऊंचाई छू ली जिसके बाद से आए दिन आम इंसान इसके भाव कम होने का इंतजार कर रहा है। आपको बता दें, आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को 49,143 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज 240 रुपये की गिरावट के साथ 48,903 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

आपको बता दें, यहां से सोना और भी नीचे गिरता चला गया और 300 रुपये से भी अधिक गिर गया। शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 48,807 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर छू लिया और 48,946 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छू लिया।

इतना लुढ़का सोना 

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में नरमी रही और यह 141 रुपये लुढ़ककर 48,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। शुक्रवार को सोना 48,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी इस दौरान 43 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 66,019 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,853.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चल रहा था।

चांदी 25.55 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सर्राफा बाजार स्थिरता की तलाश में है। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.3 प्रतिशत की हानि के साथ 48,994 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 146 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत की हानि के साथ 48,994 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4,912 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,856.60 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : ईडी ने चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और आप को बनाया आरोपी
Advertisement