Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold Price Today : सोने की कीमतों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में हुआ बड़ा उलटफेर,गिरा भाव

Gold Price Today : सोने की कीमतों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में हुआ बड़ा उलटफेर,गिरा भाव

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gold Price Today : सोने की कीमत में सोमवार के सत्र में गिरावट देखने को मिली और इस कारण 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 50 रुपये गिरकर 59,550 रुपये हो गया है। इससे पहले शुद्ध सोने का भाव 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत 76,500 रुपये प्रति किलो है।

पढ़ें :- Gold and Silver Prices: सोने-चांदी के भाव में आज जबरदस्त गिरावट, जाने अपने शहर में 10 ग्राम का दाम

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने का भाव

दिल्ली: 24 कैरेट 59,550 रुपये 22 कैरेट 54,600

मुंबई: 24 कैरेट 59,400 रुपये 22 कैरेट 54,450

कोलकाता: 24 कैरेट 59,400 रुपये 22 कैरेट 54,450

पढ़ें :- Gold Silver Price : वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सोना 250 रुपये चढ़ा, चांदी 800 रुपये उछली

चेन्नई: 24 कैरेट 59,750 रुपये 22 कैरेट 54,750

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market)  में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सोना 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1941.60 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं, चांदी 0.13 प्रतिशत गिरकर 24.55 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है। अमेरिका में आने वाले समय में ब्याज दरों की चाल कैसी रहेगी। इस पर सोने की कीमतें निर्भर करेगी। फिलहाल ये एक सीमित दायरे में बनी हुई है।

वायदा बाजार में सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) की तरह घरेलू बाजार में सोने-चांदी (Gold and Silver) की कीमत में विरोधाभास है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की अक्टूबर के कॉन्टैक्ट की कीमत एमसीएक्स (MCX) पर 93 रुपये बढ़कर 58,733 रुपये हो गई है। सोने में आज 12,538 लॉट्स का कारोबार हुआ है। एनालिस्ट का कहना है कि बाजार भागीदारों की ओर से नई पॉजीशन बनाने के कारण सोने की कीमत में तेजी आई है।

पढ़ें :- Gold Price Cut Today : हाई लेवल पर पहुंचने के बाद आज गिरे सोने के भाव, यहां चेक करें ताजा रेट

चांदी (Silver) की कीमत में एमसीएक्स (MCX) पर हल्की गिरावट देखने को मिली। चांदी का सितंबर डिलीवरी का कॉन्ट्रैक्ट 79 रुपये गिरकर 73,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। चांदी में 6,806 लॉट्स का कोरबार हुआ। पॉजीशन कम होने के चलते चांदी की कीमत में गिरावट आई।

 

Advertisement