Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. GOLD RATE TODAY: सोने में दर्ज की गई अब तक सबसे बड़ी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती… जानिए भाव

GOLD RATE TODAY: सोने में दर्ज की गई अब तक सबसे बड़ी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती… जानिए भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: लॉक डाउन के बाद से लगातार सोने की  वाकायदा भावों में लगातार तेजी आ रही है। दरअसल आज तीसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट डीआरजे की गई। एक न्यूज़ के मुताबिक सोने का भाव 457 रुपये से घटकर 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

पढ़ें :- Share Market : शेयर बाजार ने लगाया बड़ा गोता, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी 22400 के नीचे पहुंचा

वहीं, चांदी 347 रुपये घटकर 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। पिछले कारोबारी सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 68,241 रुपये प्रति किलोग्राम थी।  जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 661 रुपये की गिरावट के बाद 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 26.96 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “गोल्ड की कीमतें डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने के साथ कारोबार करती हैं।”

दिल्ली सराफा बाजार में, 22 k सोने की कीमत 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि मुंबई में पीली धातु 46,430 रुपये पर कारोबार कर रही थी। चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की दर 44,650 थी जबकि 24 कैरेट का भाव 48,710 रुपये था।

पढ़ें :- Amul Team Sponsor : टी20 वर्ल्ड कप में इस देश की जर्सी पर दिखेगा अमूल, जानिए किस टीम ने बनाया अपना स्पॉन्सर
Advertisement