Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Silver Price Today: मकर संक्रांति से पहले सोने-चांदी की कीमत ने छुआ आसमान, यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम का भाव

Gold Silver Price Today: मकर संक्रांति से पहले सोने-चांदी की कीमत ने छुआ आसमान, यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gold Silver Price Today: हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार 13 जनवरी को सर्राफा बाजार में तेजी का दौर रहा। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,000 रुपये के पार चला गया है। सोना आज 137 रुपये चढ़कर 48,080 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 61,729 रुपये किलो पर खुली।

पढ़ें :- Share Market : शेयर बाजार ने लगाया बड़ा गोता, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी 22400 के नीचे पहुंचा

24 कैरेट सोने का भाव 47,080 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47,943 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 137 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,887 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,971 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,060 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,127 रुपये रहा।

चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 61,729 रुपये रहा। चांदी का रेट कल 60,831 रुपये पर बंद हुआ। चांदी में 898 रुपये की तेजी देखने को मिली।

यहां जाने अपने शहर में 24 Carat (24K) सोने के दाम

चेन्नई

गोल्ड रेट करीब 48200 रुपए प्रति दस ग्राम है.

मुंबई

सोने का भाव लगभग 48950 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

पढ़ें :- Amul Team Sponsor : टी20 वर्ल्ड कप में इस देश की जर्सी पर दिखेगा अमूल, जानिए किस टीम ने बनाया अपना स्पॉन्सर

नई दिल्ली

सोने का भाव करीब 51220 रुपए प्रति दस ग्राम है.

कोलकाता

सोने की कीमतें करीब 49810 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.

बैंगलुरू

सोने का भाव करीब 49100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

हैदराबाद

सोने का भाव करीब 49100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

केरल

सोने का भाव करीब 49100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

पढ़ें :- Indri Whiskey breaks records : इस व्हिस्की कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,एक महीने में पैसा हुआ डबल

अहमदाबाद 

सोने का भाव करीब 48760 रुपए प्रति दस ग्राम है.

लखनऊ 

सोने का भाव करीब  48510 रुपए प्रति दस ग्राम है.

पटना

सोने का भाव करीब 48640 रुपए प्रति दस ग्राम है.

नागपुर

सोने का भाव करीब 48950 रुपए प्रति दस ग्राम है.

विशाखापट्टनम

सोने का भाव करीब 49100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

पढ़ें :- Petrol-Diesel Limit : टू व्हीलर वालों को 200 तो चौपहिया को 500 रुपये तक का मिलेगा पेट्रोल-डीजल, बेचने-खरीदने की लिमिट तय
Advertisement