नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोमवार को सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी, जबकि पिछले बंद भाव में यह 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
पढ़ें :- Gold-Silver Price : औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानिए कितनी सस्ती हुई चांदी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी (Saumil Gandhi) ने बताया कि दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International Markets) में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव चार डॉलर की गिरावट के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस रह गया। गांधी ने कहा कि यूरोपीय कारोबारी सत्र में सोमवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। चांदी भी गिरावट के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस रह गई थी जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 22.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
गांधी ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में जारी होने वाले अमेरिकी जीडीपी (GDP)और व्यक्तिगत उपभोग व्यय (PCE) मूल्य सूचकांक के आंकड़ों से पहले और पिछले सप्ताह कीमती धातुओं की कीमतों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के बाद निवेशकों ने बिकवाली की।