Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊवासियों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊवासियों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए लखनऊ के हरौनी,भरवारा औकर केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
पढ़ें :- Murder: तंत्र मंत्र के चक्कर में शराब कारोबारी ने अपने हसंते खिलते परिवार को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली
सरकार ने 08 जुलाई को 175 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है। प्रस्तावित ओवरब्रिज रेलवे व राज्य सरकार की संयुक्त सहभागिता से बनाया जाएगा। साथ ही सुल्तानपुर रोड पर मरी माता मंदिर फ्लाईओवर ते लिए शासन ने 194 करोड़ रुपये की EFC हो गई है।
सेतु निगम के अधिकारियों के अनुसार करीब 369 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट बारिश के बाद शुरु किए जाएंगे इससे शहर की लगभग 15 लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।
गोमतीनगर के भरवारा क्रॉसिंग पर रोजाना 42 से 45 बार फाटक बंद होता है। इससे सुबह से देर रात तक लौलाई ,भरवारा हासेमऊ, छोटी देवरिया सहित बड़ी आबादी को आधा घंटा तक इंजतार करना पड़ जाता है।
पिछले 08 सालों से पुल निर्माण की मांग की जा रही थी,जिसके बाद सेतु निगम ने वाई शेप में ओवरब्रिज का प्रस्ताव तैयार किया। कृष्णानगर -केसरीखेड़ा क्रासिंग पर दो लेन ओवरब्रिज बनाया जाएगा।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती
इसके निर्माण के लिए करीब 937.56 मीटर के पुल 75 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। वहीं लखनऊ के मोहान मार्ग पर हरौनी-जैतीपुर रेल स्टेशन पर दो लेन ओवरब्रिज बनाया जाएगा।इसके लिए चालीस करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
अर्जुनगंज के पास मरीमाता मंदिर के निकट एलिवेटेड फ्लाईओवर और अंडरपास को बनाया जाएगा।इसके लिए करीब 194 करोड़ रुपए EFC मंजूर की गई है।