Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Google कंपनी जल्द करेगी इस ऐप को बंद

Google कंपनी जल्द करेगी इस ऐप को बंद

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। Android Auto Mobile : Google कंपनी ने बडा फैसला लिया है। अब कंपनी ने Android Auto Mobile ऐप को बंद करने की घोषणा कर दी है। इस ऐप का उपयोग लोग अपने गाड़ी में करते थे।कंपनी ने इस ऐप को पहले ही Android 12 के लिए इस ऐप को बंद कर दिया है और अब बाकी सभी के लिए बंद करने की तैयारी कर रही है।

पढ़ें :- Mikhail Kavelashvili : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति

हालांकि, इस ऐप का उपयोग आप अभी कर सकते हैं लेकिन पुराने Android वर्जन पर जब आप इस ऐप को नही खोल पाएंगे।
कंपनी ने साफ-साफ जानकारी देते हुए कहा कि इस ऐप को इस दिन से बंद कर दिया जाएगा। रिपोर्ट की मुताबिक माना जा रहा है कि Google ने Android Auto एप्लीकेशन को बंद करने की पुष्टि कर दी है। जो भी यूजर्स Android Auto का इस्तेमाल अपनी गाड़ी में करते हैं अब उन्हें Google Assistant के ड्राइविंग मोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Advertisement