Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google Drive Alert: गूगल ड्राइव से फाइलें हो रही हैं गायब, यूजर्स की शिकायत पर जांच में जुटी कंपनी

Google Drive Alert: गूगल ड्राइव से फाइलें हो रही हैं गायब, यूजर्स की शिकायत पर जांच में जुटी कंपनी

By Abhimanyu 
Updated Date

Google Drive File Missing: अगर आप भी अपनी जरूरी फाइल्स या डेटा को गूगल ड्राइव (Google Drive) में रखते हैं ताकि वह सुरक्षित रहे तो एक बार अपने डेटा को जरूर चेक कर लें। दरअसल, कई यूजर्स ने दावा किया है कि उन्होंने गूगल ड्राइव में अपने कई जरूरी फाइल सेव की थी, जो क्लाउ सर्विस में से डिस्पेयर (Despair) हो गई हैं। यूजर्स की इन शिकायतों के बाद कंपनी ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।

पढ़ें :- Google Wallet : भारत में गूगल वॉलेट लॉन्च, जानें डिजिटल पर्स के फायदे

कई यूजर्स की शिकायत के बाद गूगल ने सोमवार को कंपनी कम्यूनिटी सपोर्ट (Google Community Support) पर इस थ्रेड की जानकारी दी है। गूगल ने बताया कि कंपनी ने इसकी जांच करना शुरू कर दी है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस समस्या का कुछ ही यूजर्स ने सामना किया है जो कि गूगल ड्राइव (Google Drive) के 84.0.0.0 से 84.0.4.0. वर्जन में आया है। गूगल की ड्राइव टीम ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यूजर्स डिस्कनेक्ट अकाउंट (Disconnect Account) पर क्लिक न करें। साथ ही गूगल ने Google Chrome और दूसरे ब्राउजर्स पर सर्च के दौरान थर्ड पार्टी कुकीज से डेटा चोरी होने की प्रक्रिया को रोकने का काम शुरू कर दिया है।

Advertisement