Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. कोरोना से बचाव के लिए Google ने बनाया Doodle, लोगों से की ये अपील

कोरोना से बचाव के लिए Google ने बनाया Doodle, लोगों से की ये अपील

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। Google आए दिन किसी खास मौके पर अपना डूडल बनाता रहता है, लेकिन इस बार गूगल ने कोरोना वायरस महामारी के बचने के लिए डूडल के जरिए लोगों को अवेयर कर रहा है। इसमें गूगल ने मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया है। इसके साथ ही इस महामारी से बचने के दूसरे उपायों के बारे में बताया है।

पढ़ें :- ChatGPT को टक्कर देने आ गया नया एआई टूल; जानें क्या हैं खूबियां

अक्षरों को पहनाया मासक

बता दें कि इस बार के डूडल में गूगल ने अक्षरों को थोड़ा डिस्टेंस पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया है। साथ ही सभी अक्षरों को मास्क से ढककर बताया है कि इस कोरोनाकाल में मास्क कितना जरूरी है। वहीं जब इस एनिमेटेड डूडल पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां गूगल ने कोरोना के लक्षण, उपाय और रोकथाम को डिटेल में बताया है।

गूगल ने डूडल के माध्यम से जारी किए ये संदेश

पढ़ें :- सिर्फ 4,166 रुपये में मिल रहा पर्सनल एसी; तपती-चुभती गर्मी से हर जगह मिलेगी राहत
Advertisement