पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर ::आज सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को ज्ञापन सौपा। जसपाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों दीक्षांत समारोह में राज्यपाल महोदया के कार्यक्रम में सिख समुदाय के बच्चे की कृपाण को देखकर सीओ कैंट अंशिका वर्मा द्वारा बच्चों को कार्यक्रम से दूर रखा गया।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
इसके विरोध में सिख समुदाय के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जताई और पुलिस कर्मियों को अपने संविधान के बारे में बताया कि संविधान में हमें छूट है कहीं भी हम कृपाण लेकर जा सकते हैं।
रिपोर्ट :-विजय चौरसिया