Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Government Jobs: रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे अपॉइंटमेंट लेटर

Government Jobs: रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे अपॉइंटमेंट लेटर

By Abhimanyu 
Updated Date

Government Jobs, Rozgar Mela: रोजगार मेला के तहत मंगलवार को देश के कई क्षेत्रों के युवाओं को 51 हजार ज्वाइंनिंग लेटर अपॉइंटमेंट लेटर (Appointment letter) दिए गए। रोजगार मेला 46 स्थानों पर आयोजित किया, जिसमें पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। उन्होंने युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर (Appointment letter) दिया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- ममता INDIA गठबंधन के साथ,अधीर रंजन को फॉलो करना होगा पार्टी का निर्णय

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं ने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है और इस सफलता का बहुत बड़ा महत्व है। आज के इस रोजगार मेले (Rozgar Mela) में भी हमारी बेटियों को बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र मिले हैं। आज भारत की बेटियां अंतरिक्ष से खेल जगत तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही है। मुझे नारी शक्ति की इस सफलता पर बहुत गर्व होता है। उन्होंने कहा कि देश ने 2047 तक विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है। अगले कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं।

बता दें कि जिल युवाओं को 51 हजार ज्वाइंनिंग लेटर दिए गए हैं उनको को सरकारी नौकरी अलग-अलग विभाग में दी गई है केंद्र सरकार के भर्तियों के अलावा, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भी भर्तियां की गई हैं। नवनियुक्त कर्मचारी भर्तियां डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और विभागों में हुई है।

Advertisement