IITR Junior Stenographer Recruitment 2025: सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (IITR), लखनऊ ने जूनियर स्टेनोग्राफर (Junior Stenographer) के 4 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 मई 2025 से 31 मई 2025 तक संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट iitr.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
सीएसआईआर आईआईटीआर लखनऊ में जूनियर स्टेनोग्राफर (Junior Stenographer) के कुल 04 (चार) पद रिक्त हैं, जिनमें से 02 पद सामान्य वर्ग (यूआर), 01 पद ओबीसी वर्ग के लिए और 01 पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए योग्यता
सीएसआईआर-आईआईटीआर लखनऊ (CSIR IITR Lucknow) में जूनियर स्टेनोग्राफर (Junior Stenographer) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वे भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण हों और अंग्रेजी या हिंदी में स्टेनोग्राफी में दक्षता रखते हों। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है, साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट भी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी चाहिए।
आवेदन शुल्क और भुगतान प्रक्रिया
पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, पीएच वर्ग और सभी महिलाओं के लिए शुल्क माफ है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट iitr.res.in पर जाएं।
होमपेज पर जूनियर स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 (Junior Stenographer Recruitment 2025) की नोटिफिकेशन या लिंक पर क्लिक करें।
“Apply Online” या “ऑनलाइन आवेदन करें” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षिक, और संपर्क विवरण सही-सही भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें, भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही करें।
भुगतान के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास रख लें।