हरियाणा। ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक (Olympian wrestler Sakshi Malik) ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर लिखा कि बहन बेटियों के शोषण का आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) मीडिया के सामने कहता था कि मैंने संन्यास ले लिया है। साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने एक फोटो शेयर कर लिखा कि यह देखो देशवासियों, गैर कानूनी तथा सस्पेंडेड रेसलिंग फेडरेशन के द्वारा मान्यता दिला कर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद पर अपने बेटे करण भूषण को बैठा दिया है।
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
बहन बेटियों के शोषण का आरोपी बृजभूषण मीडिया के सामने कहता था कि मैंने संन्यास ले लिया है।यह देखो देशवासियों, गैर कानूनी तथा सस्पेंडेड रेसलिंग फेडरेशन के द्वारा मान्यता दिला कर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद पर अपने बेटे करण भूषण को बैठा दिया। बृजभूषण देश की सरकार एवं जनता को ये बता… pic.twitter.com/8KYIldaL9j
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) February 13, 2024
साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह (Bhushan Sharan Singh) देश की सरकार एवं जनता को ये बता रहा है कि इस देश में मेरे ऊपर लगाम कसने वाला कोई नहीं है। सरकार से निवेदन है कि बृजभूषण शरण सिंह (Bhushan Sharan Singh) और सस्पेंडेड रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संजय सिंह (Suspended Wrestling Federation President Sanjay Singh) पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें।