Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Murder: बदायूं में दादी और पोती की हत्या, पुलिस ने पुरानी रंजिश की जताई आशंका

Murder: बदायूं में दादी और पोती की हत्या, पुलिस ने पुरानी रंजिश की जताई आशंका

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Grandmother and granddaughter murdered in Badaun

बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं के दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के अलापुर क्षेत्र के हयातनगर गांव में खेतिहर इलाके में घर में सो रही दादी और पोती की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई। शनिवार को सुबह जब परिजनों ने दादी पोती को मृत पाया तो सबके होश उड़ गए।

पढ़ें :- जो लोग पाकिस्तान चले गए वे कायर थे, हम भागेंगे नहीं; AIMIM प्रमुख ओवैसी इस बात को लेकर हुए आगबबूला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। एसएसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हयातनगर गांव के रहने वाले रामनाथ की पत्नी मीना अपने बड़े बेटे विजय की तीन साल की बेटी कल्पना के साथ खेतिहर इलाके में बने घर में सो रही थी। इस दौरान रात में अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर लकड़ी के टुकड़े से हमला कर हत्या कर दी है।

घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। रामनाथ ने बताया कि उनकी पत्नी मीना और पोती कल्पना खाना खाने के बाद शनिवार रात घर पर सो रही थी। घर में मीणा और उनकी पोती कल्पना ही अकेली थी।वह अपने बेटे के साथ काम से पड़ोस के गांव सराय पिपरिया गए हुए थे।

सुबह उन्हें गांव व परिवार के लोगो ने जानकारी दी। उन्होने बताया कि उनके गांव में किसी से कोई रंजिश नही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एसएसपी मे बताया कि दस साल पहले रामनाथ का लड़का सखानूं इलाके से लड़की लेकर आया था। तभी से रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते हत्या की आशंका जताई।

पढ़ें :- गर्भवती को ट्रेन में होने लगी अचानक प्रसव पीड़ा, आरपीएफ की महिला सिपाहियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर कराया प्रसव
Advertisement