Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Guava Leaves Hair Mask: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए अमरुद की पत्तियों से ऐसे तैयार करें हेयर मास्क

Guava Leaves Hair Mask: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए अमरुद की पत्तियों से ऐसे तैयार करें हेयर मास्क

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Guava Leaves Hair Mask:  घने लंबे काले बालों के लिए महिलाएं नजाने क्या क्या जतन करती हैं। घरेलू उपायों से लेकर बाजार में मिल रहे हेयर केयर प्रोडक्ट तक ट्राई कर डालती है। पर मन चाहा परिणाम नहीं मिलता है। आज हम आपको ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे है जिसे लगाने से बाल लंबे और घने हो जाएंगे।

पढ़ें :- benefits of applying alum to hair: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया बालों में फिटकरी का इस तरह से इस्तेमाल दूर करता है कई समस्याएं

हेयर मास्क बनाने के लिए दस से पंद्रह ताजे फल के पत्ते और एक लीटर पानी ले लें। अब इस पानी को अच्छे से उबाल लें। जब पानी उबलने लगे तो उसमें अमरुद के पत्ते डाल दीजिए। अब इसे पंद्रह से बीस मिनट तक धीमा आंच पर पकने दीजिए। ताकि पत्तों के पोषक तत्व पानी में अच्छी तरह से मिल जाएं।

इसके बाद गैस बंद कर दीजिए और पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप इस पानी को छानकर बोतल में भर लें। अब शैंपू करने के बाद इस पानी से बालों को धोएं और हल्के हाथों से स्कैल्प को मसाज दीजिए। कुछ मिनटों के बाद बालों को साफ पानी से धो लें।

इसे हफ्ते में दो बार कर सकते है। ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। इसके अलावा अमरूद की पत्ती स्कैल्प इंफेक्शन को भी दूर करती है। स्कैल्प में तेल और गंदगी को हटाने में मदद करता है। यह pH लेवल को बैलेंस रखता है।

पढ़ें :- बालों को झड़ने से परेशान हैं तो हो सकते हैं ये कारण, फॉलो करें ये टिप्स
Advertisement