Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल भंसार प्रमुख से गुड्डू खान की मुलाकात, व्यापारियों और पर्यटकों के हित में मिले अहम आश्वासन

नेपाल भंसार प्रमुख से गुड्डू खान की मुलाकात, व्यापारियों और पर्यटकों के हित में मिले अहम आश्वासन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान ने अपने नेपाल दौरे के दौरान भैरहवा स्थित भंसार कार्यालय में भंसार प्रमुख राम प्रसाद रेग्मी से एक औपचारिक मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के दौरान श्री खान ने सीमा पार आवाजाही करने वाले भारतीय व्यापारियों और पर्यटकों को हो रही विभिन्न समस्याओं से भंसार प्रमुख को अवगत कराया।

पढ़ें :- प्रधान सांसद के इलाके से शुरू हुआ कोडीन और कफ सिरप रैकेट देश के लिए बड़ी चिंता का विषय, ये हजारों करोड़ का है घोटाला : अखिलेश यादव

गंभीरता से संवाद के उपरांत भंसार प्रमुख की ओर से निम्नलिखित अहम सुधारात्मक कदमों का आश्वासन प्राप्त हुआ:

 

1. परमिट शुल्क के रूप में वसूले जा रहे ₹500 की व्यवस्था को 15 जुलाई से समाप्त किया जाएगा।

2. भंसार प्रक्रिया के लिए लगने वाली लंबी लाइनों को खत्म करने हेतु सीसीटीवी निगरानी और अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था जल्द की जाएगी।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा सत्र से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-'जनता के मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा कराना चाहती है सरकार...'

3. भंसार कार्यालय के समीप नेपाल वाणिज्यिक बैंक के एटीएम स्थापित किए जाएंगे, जिनसे भारतीय नागरिक अपने एटीएम कार्ड से सीधे कैश निकाल सकेंगे।

4. मनी एक्सचेंज के दौरान वसूले जा रहे अतिरिक्त शुल्क को समाप्त किया जाएगा।

गुड्डू खान ने भंसार प्रमुख राम प्रसाद रेग्मी एवं उनकी टीम के प्रति गहरी सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि –

“मैं उनके द्वारा जमीनी समस्याओं को गंभीरता से लेने, समाधान हेतु तत्परता दिखाने और इन अहम सुधारात्मक कदमों का आश्वासन देने के लिए हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूँ।”

यह पहल सीमा पार व्यापार और पर्यटन को सुगम बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगी।

पढ़ें :- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह :  सीएम योगी , बोले-संस्कृति में होती है राष्ट्र की आत्मा, ओंकार है सृष्टि का पहला स्वर
Advertisement