Gulab Ka Totka: जीवन में प्रकृति की रचना हमें संदेश देती है। जीवन को संघर्ष पूर्वक निर्वहन करने की प्रेरणा देती है। गुलाब भी हमें कांटों के बीच खिलने का पाठ पढ़ाता है। गुलाब का फूल खुशबू ,सुंदरता और संघर्ष की प्रेरणा देता है।ज्योतिष शास्त्र में टोटका को बहुत ही कारगर बताया गया है।गुलाब के फूल के टोटकों के बारे में बताया गया है। गुलाब फूल के टोटके धन लाभ के लिए बेहद खास माना जाता है। साथ ही इसके टोटके से जीवन में खुशहाली आती है। जानते हैं कि धन प्राप्ति के लिए गुलाब के टोटके किस प्रकार किए जाते हैं।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
धन लाभ होगा
किसी भी शुक्रवार की शाम गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर जला लें। कपूर के जल जाने के बाद उस फूल को मां लक्ष्मी को चढ़ा दें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।
बजरंगबली प्रसन्न होते है
किसी शुक्लपक्ष के पहले मंगलवार के दिन हनुमानजी को 11 ताजे गुलाब के फूल अर्पित करें। ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करें। गुलाब के इस टोटके से बजरंगबली प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं।
पैसा बर्बाद नहीं होता है
घर में बरकत के लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली को एक लाल कपड़े में बांध लें। इसके बाद इसे किसी हनुमान मंदिर में एक सप्ताह के लिए किसी मंदिर में रख दें। इसके बाद इसे घर की तिजोरी या दुकान के गल्ले में रख दें। गुलाब के इस टोटके से घर में बरकत होती है। साथ ही पैसा बर्बाद नहीं होता है।
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए
लाल रंग के पंखुड़ियों वाले 5 गुलाब के फूल को सफेद कपड़े के चारों कोने पर चार गुलाब के फूल को बांध दें। पांचवां फूल इस कपड़े के बीच भाग में बांध दें। इसके बाद इसकी पोटली बनाकर किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। गुलाब के इस टोटके से जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिल जाता है।