Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Video: ग्वालियर में सिगरेट उधार न देने पर बदमाशों ने दुकानदार पर बरसाई 15 गोलियां, तीन नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज

Video: ग्वालियर में सिगरेट उधार न देने पर बदमाशों ने दुकानदार पर बरसाई 15 गोलियां, तीन नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज

By Abhimanyu 
Updated Date

Gwalior Firing Video: मध्य-प्रदेश के ग्वालियर में मामूली विवाद में गोलीबारी सनसनीखेज घटना सामने आयी है। यहां पर महाराजपुरा इलाके में 15 जून 2025 की देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक दुकानदार पर 15 बार फायरिंग की, क्योंकि दुकानदार ने उधार में सिगरेट देने से मना कर दिया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात शनिचरा रोड पर देवनारायण मार्केट में गोविंद किराना स्टोर पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। दुकानदार सुरजीत मावई पर फायरिंग कुख्यात अपराधी छोटू भदौरिया और उसके अन्य साथियों ने की। यह विवाद सिगरेट की उधारी को लेकर शुरू हुआ। आरोप है कि 15 जून को रात करीब 10:30 बजे छोटू भदौरिया अपनी बाइक पर गोविंद किराना स्टोर पहुंचा और उसने दुकान मालिक सुरजीत मावई से सिगरेट मांगी। इस पर दुकानदार सुरजीत ने छोटू से पहले की 250 रुपये की उधारी चुकाने को कहा।

उधारी के पैसे मांगने पर छोटू ने जवाब दिया कि वह पिछली उधारी के पैसे बाद में देगा और नई सिगरेट के पैसे भी अभी नहीं देगा। इस पर जब सुरजीत ने विरोध किया, तो छोटू ने जबरन काउंटर से सिगरेट उठाने की कोशिश की। जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। उस समय छोटू वहां से चला गया, लेकिन लगभग 11:00 बजे छोटू भदौरिया अपने साथियों आदित्य सिंह, अमन सिंह, और तीन अन्य अज्ञात युवकों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर वापस आया। सभी के पास हथियार थे और उन्होंने दुकान पर पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाशों ने दुकान पर करीब 10-12 राउंड फायरिंग की, जिसमें दुकान की दीवार, अंदर रखे फ्रीज, और पास में स्थित फौजी ढाबा की दीवार में गोली लगीं। फायरिंग के बाद बदमाशों ने सुरजीत मावई और आसपास के अन्य दुकानदारों को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने महाराजपुरा पुलिस ने छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह, और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 294 (अपशब्दों का प्रयोग), धारा 506 (आपराधिक धमकी), और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज किया।

फायरिंग की घटना पर एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि छोटू भदौरिया का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना का वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, ’15 रुपए की सिगरेट के लिए चलाई 15 गोलियां, क्योंकि दुकानदार उधार नहीं दे रहा था! ये हाल ग्वालियर की कानून व्यवस्था का है! यह नई कहानी मेरे उसी मध्यप्रदेश की है, जहां “सबसे असफल गृहमंत्री” न व्यवस्था सुधार पा रहे हैं, न गृहमंत्री का पद छोड़ पा रहे हैं!’

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

 

Advertisement