खूबसूरत बालों की चाहत हर महिला की होती है। इसके लिए महिलाएं महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। आज हम आपको बिना किसी खर्च के घर में रखी चीजों से बेहतरीन हेयर मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिससे बाल न सिर्फ खूबसूरत और शॉफ्ट होंगे बल्कि नई चमक आयेगी।
पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल, एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच पेट्रोलियम जेली को एक बाउल में डाल कर मिक्स कर लें। जब तक मिक्स करें जब तक पेस्ट न बन जाय।फिर इस पेस्ट को अपने बालों में लगा लें।
इस हेयर मास्क को लगाने के कुछ मिनटों के बाद बालों की स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा हेयर मास्क अच्छी तरह से बालों की जड़ों तक पहुंच जाएगा। इस मास्क को बीस मिनट तक लगा रहे दें। फिर शैंपू से धो लें। इस हेयर मास्क को लगाने से बाल सॉफ्ट होंगे और चमक आयेगी।