Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Hair Care Tips: गर्मी, धूल और धूप से खोई हुई बालों की चमक को ऐसे लौटाएं, अपनाएं ये टिप्स

Hair Care Tips: गर्मी, धूल और धूप से खोई हुई बालों की चमक को ऐसे लौटाएं, अपनाएं ये टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Hair Care: How to restore the shine of hair lost due to heat, dust and sunlight

गर्मियों में पसीने से बालों में गंदगी जमती है और बालों से संबंधित कई समस्याएं हो जाती है। धूल, धूप और पसीने से बालों की चमक और रौनक खत्म हो जाती है। बालों की खोई हुई चमक को वापस लाने के लिए बालों को साफ रखना और खास ख्याल रखने की जरुरत है।

पढ़ें :- ड्राई और फटी एड़ियां कर रही हैं परेशान, तो ये आसान घरेलू ट्रिक्स दिलाएंगी समस्या से छुटकारा

जैतून का तेल है बालों के लिए फायदेमंद

बालों की खोई हुई चमक को लौटाने के लिए जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई पाया जाता है जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

नारियल का तेल करेगा बालों को जड़ों से मजबूत

नारियल का तेल भी बालों की सेहत के लिए सबसे अच्छा माना गया है। बाल धोने से एक घंटा पहले या फिर रात में सोने से पहले बालों की जड़ों में अच्छे से नारियल का तेल लगा कर सो जाएं। सुबह उठकर धो लें।

पढ़ें :- Makeup Tips: मेकअप करते वक्त ब्लशर और हाइलाइटर को लेकर हो जाती हैं कन्फ्यूज, तो समझे दोनो में अंतर

बालों की खोई चमक को लौटाएगा नीम का तेल

इससे आपके बाल मजबूत होंगे और बालों को नई चमक आएगी। औषधिय गुणों से भरा नीम की पत्तियां चेहरे, शरीर के लिए फायदेमंद है ही इसका तेल भी बालों के लिए बहुत लाभदायक है। नीम के तेल के अंदर एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो बालों की खोई चमक को लौटाने में आपके बेहद काम आ सकते हैं।

नीम का तेल बालों की जड़ों में हुए डैंड्रफ को भी दूर करता है। तिल का तेल भी बालों के लिए बेहद उपयोगी होता है। यह बालों को हेल्दी बनाने के साथ-साथ स्ट्रांग भी बनाता है।

तिल के तेल के अंदर एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। कभी-कभी बालों की चमक ब्लड सरकुलेशन में रूकावट के कारण दूर हो जाती है। ऐसे में बता दें कि अरंडी का तेल बालों में ब्लड सरकुलेशन को अच्छा बनाने में उपयोगी है।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर
Advertisement