Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair care: समय से पहले बालों हो रहे हैं सफेद तो अंजीर का ये हेयर पैक करेगा बालों को काला

Hair care: समय से पहले बालों हो रहे हैं सफेद तो अंजीर का ये हेयर पैक करेगा बालों को काला

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Hair care

आजकल बालों का सफेद होना बेहद आम समस्या है।वक्त से पहले ही कम उम्र में लोग बालों के सफेद होने की समस्या से जूझ रहे हैं ।कई बार लोगो के बीच में शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है। वजह से कम उम्र से ही हेयर डाई और का इस्तेमाल करना शुरु कर देते हैं।

पढ़ें :- प्रेगनेंसी के दौरान अगर बहुत अधिक झड़ रहे हैं बाल, तो हेयर फॉल कंट्रोल करने लिए फॉलो करें ये टिप्स

कई बार जेनेटिक वजह से भी बाल सफेद हो जाते है। या फिर खराब जीवनशैली या अधिक स्ट्रेस भी इसकी वजह हो सकता है। बालों को काला करने के तमाम प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं। आज हम आपको घर में ऐसे हेयर पैक को बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिससे आप अपने बालों को नेचुरली काला कर सकते है।

इसके लिए आपको अंजीर की जरुरत होगी। अंजीर तमाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसका सेवन से ही नहीं बल्कि इसका पैक लगाने से भी कई फायदे होते है। इसमें आयरन की काफी अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है।

बालों के सिरे में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। वहीं, सफेद बालों की परेशानी भी धीरे-धीरे कम हो सकती है। इसका हेयर पैक बनाने के लिए आपको चार पांच अंजीर के पीस, 2 चम्मच अंजीर का तेल, 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल,1 चम्मच मेथी दाना,4-5 चम्मच दही, 2-3 चम्मच बेसन, जरूरत अनुसार पानी की आवश्यकता होगी।

हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले अंजीर को पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें। अब इसे पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। जरूरत पड़े, तो आप इसमें पानी मिक्स कर सकते हैं। इसके बाद इसमें बेसन और दही को मिक्स कर लें, इसके बाद थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं। तैयार मिश्रण अगर आपको काफी गाढ़ा लगे, तो इसमें थोड़ा सा पानी मिक्स कर लें। इसे बालों में लगाना काफी आसान हो सकता है।इसके बाद इसे अपने बालों में लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से इसे धो लें।

पढ़ें :- benefits of applying alum to hair: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया बालों में फिटकरी का इस तरह से इस्तेमाल दूर करता है कई समस्याएं

 

Advertisement