Benefits of applying aloe vera gel mixed with coconut oil: चेहरे के साथ साथ बालों की केयर करना बेहद जरुरी होता है। बालों की केयर न करने से रुखे और बेजान हो जाते है।बालों के लिए नारियल और एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद है। बालों की कई दिक्कतों को जड़ के मिटाने में मदद करता है।
पढ़ें :- बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक
एक शोध के अनुसार नारियल तेल (coconut oil) डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के साथ ही ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रभाव के साथ जरुरी विटामिन और फैटी एसिड भी पाये जाते है।
जो बालों को जड़ों से मजबूत करते है। एलोवेरा जेल (aloe vera gel) प्रोटियॉलिटिक एंजाइम्स स्कैल्प की डेड स्किन को रिपेयर करने में मदद कर सकता है। बालों के लिए अच्छा कंडीशनर है। इसे लगाने से बाल मुलायम और चमकदार हो सकते है।
बालों में एलोवेरा जेल (aloe vera gel) लगाने से ग्रोथ बढ़ती है।इसे लगाने से न सिर्फ बालों को नेचुरली बढ़ने में हेल्प कर सकता है।साथ ही स्कैल्प पर मौजूद हेयर फॉलिकल्स में ब्लड सप्लाई को नियंत्रित कर बालों को मजबूत बनाने में हेल्प कर सकता है।साथ ही बालों को पोषण प्रदान करके रिपेयर करने में हेल्प कर सकता है।