आज हम आप को बताएँगे बाल को घना बनाने के तरीके के बारे में विधि बेहद आसान है और इसका सामान आसानी से हमारे पास उपलब्ध होता है तो चलिए शुरू करते हैं|
पढ़ें :- Skin care: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये चीजें, अगले दिन सुबह चमक उठेगी स्किन
- सबसे पहले कच्चे पपीता का तीन चम्मच गूदा लें।
- अब इसमें 3 चम्मच दी और 1 चम्मच त्रिफला पाउडर मिलाएं।
- फिर एक बाउल में कच्चे पपीते का गूदा निकालकर रख दें।
- फिर इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच त्रिफला पाउडर डालें।
- इन सभी चो अच्छी तरह मिक्स करते हुए एक पेस्ट बना लें।
- आप इसे मिक्सी से भी पीसकर मिक्स कर सकते हैं।
लगाने की विधिस
बसे पहले बालों को पानी के स्प्रे से हल्का गीला कर लें।फर इसमें पपीता-दही हेयर मास्क स्कैल्प से लेकर बालों पर हर 1 घंटे तक छोड़ दे तो इसके बाद इसको अच्छे से धूल ले|
यह प्रक्रिया हफ्ते में दो बार करें|