Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Haiti Boat Fire : हैती में नाव में लगी आग , 40 की मौत , कई घायल

Haiti Boat Fire : हैती में नाव में लगी आग , 40 की मौत , कई घायल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Haiti Boat Fire : उत्तरी हैती में नाव आग लगने से कम से कम 40 हैती प्रवासियों की समुद्र में मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के हवाले से यह जानकारी दी। खबरों के अनुसार , संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा, “दो दिन पहले, हाईटियन नेशनल ऑफिस फॉर माइग्रेशन के अनुसार, 80 से अधिक लोगों को लेकर नाव लबादी से तुर्क और कैकोस द्वीप समूह के लिए 250 किलोमीटर की यात्रा के लिए रवाना हुई थी।”

पढ़ें :- यूएन भारतीय महिला शांति रक्षक मेजर राधिका सेन को करेगा सम्मानित,महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने की तारीफ

आईओएम ने एक बयान में कहा कि नाव पर सवार इकतालीस जीवित प्रवासियों को हाईटियन तट रक्षक द्वारा बचाया गया और वर्तमान में उन्हें चिकित्सा देखभाल, भोजन, पानी और मनोसामाजिक सहायता मिल रही है। बयान में कहा गया है कि ग्यारह प्रवासियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement