Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: बीसीसीआई ने गुरुवार को एकतरफ श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का किया, वहीं दूसरी तरफ के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी आधिकारिक तौर पर बता दिया कि वह अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से अलग हो गए हैं। इन दोनों के बीच तलाक की अटकलें पिछले कुछ हफ्तों से चल रही थीं।
पढ़ें :- IPL 2025: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में किसका पलड़ा है भारी, हार का बदला लेने उतरेगी हार्दिक पांड्या की सेना
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की जानकारी दी। पांड्या ने लिखा, ‘4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया। मगर अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े।’
दोनों मिलकर करेंगे बेटे की परवरिश
बेटे अगस्त्य को लेकर पांड्या ने आगे लिखा, ‘हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा। हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे।’ उन्होंने लिखा, ‘हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे।’
हार्दिक पांड्या को इतनी संपत्ति का हो सकता है नुकसान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है जो कि हार्दिक से बेहद कम थी. हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ 91 करोड़ रुपए है उनको तलाक के बाद नताशा को अच्छी-खासी रकम देनी पड़ेगी। पांड्या को अपनी 91 करोड़ की कुल संपत्ति में से 63 करोड़ का नुकसान हो सकता है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति पर काफी असर पड़ेगा। हालांकि, इन बातों की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है।