नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मंगलवार को सोशल मीडिया पर दो मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रही है। दरअसल, उन्होंने प्रेमानंद महाराज की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें परेशान करने वालों को इग्नोर करने की सलाह दी गई है। अब फैंस इसका आकलन कर रहे हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या के मोटिवेशनल पोस्ट को शेयर करने के पीछे की वजह क्या है?
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
हार्दिक पांड्या ने इंस्टग्राम पर अपनी पहली स्टोरी में एक बिजनेसमैन का वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने कहा, निकल पड़ो रास्ता अपने आप बनता है। सोचोगे कि रास्ता दिखने के बाद ही निकलूंगा तो आप कभी निकल ही नहीं पाओगे। जो खोना चाहते हैं, वो कभी खोता नहीं है। जो खोने से डरता है, वो कभी पाता नहीं है।
वहीं, दूसरी वीडियो में प्रेमानंद महाराज कहते हैं, मस्त रहो। यह जीवन, मानव देह मस्ती के लिए है। चार गाली मिले, मुस्कुरा के चल दिए। उसकी क्षमता गाली देने की है। हमारी क्षमता सहने की है। बड़ा हुआ सहने वाला। लौटकर गाली देने वाला तो उसी के बराबर हो गया। यह बातें थोड़ा समझ में कम आती हैं।
बता दें कि, इन दिनों हार्दिक पांड्या भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। इसके साथ ही शानदार गेंदबाजी भी की। हार्दिक ने ग्वालियर में नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा एक विकेट चटकाया था।