Hardik Pandya: श्रीलंका के खिलाफ टी20आई और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है। रोहित शर्मा के टी20आई से संन्यास लेने के बाद श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान और सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाए जाने की चर्चा है। हालांकि, अब खबर सामने आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
पढ़ें :- VIDEO-जब संसद के बाहर टकराए राहुल गांधी और किरेन रिजिजू, देखिए फिर क्या हुआ?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के इंकार कर दिया है। इसके पीछे हार्दिक ने निजी कारणों का हवाला दिया है। ऐसे में एक बार फिर हार्दिक पंड्या की पर्सनल लाइफ चर्चा में आ गयी है। बता दें कि बीते कई हफ्तों से हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के तलाक की अटकलें लगती रही हैं। कई खास मौकों पर हार्दिक अकेले ही नजर आए हैं। हालांकि, दोनों ने तलाक की खबरों पर कोई भी नहीं दी है। लेकिन अब हार्दिक के वनडे से नाम वापस लेने खबरों ने फिर तलाक की अटकलों को हवा देने का काम किया है।