जुलाना। जुलाना विधानसभा सीट (Julana Assembly Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने जीत दर्ज कर ली है। हरियाणा कांग्रेस ने अभी तक तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। नूंह से कांग्रेस उम्मीदवार आफ़ताब अहमद जीत गए हैं। इसके अलावा पुन्हाना से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास भी जीत गए हैं। कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं।
पढ़ें :- Google Search List : भारत में गूगल सर्च लिस्ट में कौन है नंबर-1? यहां जानें सब कुछ
दूसरों ने मुझे गोल्ड मैडल नहीं दिया तो क्या हुआ मुझे अपनों ने वोट से नवाजा है।
ईए जीत हमारी नहीं जुलाना के लोगों की जीत है
pic.twitter.com/AXqRDfdLlq — vinesh phogat (@phogat_ven1) October 8, 2024