लखनऊ। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत का अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारा नहीं होने पर गठबंधन टूट भी सकता है। इसको लेकर कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के नेता लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर डिम्पल यादव का बयान आया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में आए थे, वे चुनाव नहीं जीत पाए थे लेकिन फिर भी हमने उन्हें MLC बनाकर विधानसभा भेजा। पार्टी हमेशा उनका सम्मान करती आई है।
बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अखिलेश यादव को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उन्होंने एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया। 22 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे।